वैश्विक संकेतों और रुपए की चाल से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 02:05 PM (IST)

मुंबईः लगातार चौथे सप्ताह की बढ़त में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार की दिशा अगले सप्ताह वैश्विक रुख और भारतीय मुद्रा की चाल से तय होगी। अप्रैल -जून तिमाही में कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणामों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार में लगातार चौथे सप्ताह तेजी दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह 78.65 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,947.88 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 41.25 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की छलांग लगाकर 11,470.75 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। 

बीएसई का मिडकैप 95.66 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी में 16,306.44 अंक पर और स्मॉलकैप 82.01 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,866.21 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक तिमाही परिणामों का दौर अब खत्म हो गया है। इसी कारण अगले सप्ताह निवेशकों की नजर रुपये की चाल और वैश्विक कारकों पर अधिक होगी। खबरों के मुताबिक चीन और अमेरिका के बीच 21 और 22 अगस्त को व्यापार वार्ता होने वाली है। अगर संभावित वार्ता सफल होती है तो इससे निवेश धारणा को मजबूती मिलेगी। ईरान, तुर्की के मुद्दे भी बाजार को प्रभावित करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News