रामदेव का दावा- 25000 करोड़ के पार हुआ रुचि सोया और पतंजलि का कारोबार

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 03:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को दावा किया कि रुचि सोया और पतंजलि इस वित्त वर्ष में 25000 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी और अगले वर्ष तक देश की एफएमजीसी क्षेत्र की नम्बर एक कम्पनी बन जाएगी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रुचि सोया का इस वित्तीय वर्ष में 12000 करोड़ और पतंजलि का 13000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है।

 

स्वामी रामदेव ने कहा कि इन कम्पनियों का अगले एक साल के दौरान करोबार 30 से 40 हजार करोड़ रुपये करने का प्रयास किया जायेगा। रुचि सोया का 4500 करोड़ रुपये में सरकार के हस्तक्षेप के बिना अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने कहा कि यूनीलीवर अभी तक एफएमजीसी क्षेत्र की नम्बर एक कम्पनी है लेकिन अगले साल तक उनकी कम्पनी यह स्थान हासिल कर लेगी।  योग गुरु कहा कि पिछले नौ माह से पतंजलि के बाजार हिस्सेदारी को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है लेकिन उसके किसी भी उत्पाद का हिस्सेदारी में कमी नहीं आई है बल्कि पिछले साल की तुलना में कारोबार बढा ही है । दवा , शहद और सौंदर्य र्पसाधन उत्पादों पर कोई असर नहीं हुआ है ।    

 

रामदेव ने कहा कि अगले दो सेे पांच साल के दौरान रुचि सोया के कारोबार में तीन से पांच गुना वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । सोयाबीन से बने न्यूट्रीला के तीन नये उत्पाद बाजार में जल्द जारी किये जायेंगे। ये उत्पाद हृदय रोग और कालेस्ट्रोल को ध्यान में रखकर तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रचि सोया और पतंजलि के माध्यम से वह देश में पांच लाख लोगों को रोजगार तथा व्यापक पैमाने पर किसानों को लाभान्वित करना चाहते हैं 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News