PNB के बाद अब IDBI बैंक में महाघोटाला, लगी 772 करोड़ रुपए की चपत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ रुपए के महाघोटाले के सामने आने के बाद अब आईडीबीआई बैंक में भी 772 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्थित 5 ब्रांचों में हुआ है। इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

फर्जी कागजात पर दिए कई लोन
बैंक द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि 2009-2013 के बीच बैंक की पांच ब्रांचों से लोन जारी किया गया था। यह लोन फिश फार्मिंग के लिए दिया गया था लेकिन इसके लिए जो कागजात लगाए गए थे वो फर्जी थे। बैंक ने इस मामले में सीबीआई में शिकायत की थी जिसके बाद जांच एजेंसी ने दो शाखाओं गुंतुर और बशीरबाग को लेकर केस दर्ज कर लिया है। बैंक ने इस घोटाले में दो अधिकारियों को जिम्मेदार पाया है और उनमें से एक को सस्पेंड भी कर दिया है जबकि दूसरे अधिकारी पहले से रिटायर हो चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News