Air india का सरकार पर 451.75 करोड़ रुपए बकाया

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया का केंद्र सरकार के ऊपर 31 मार्च, 2017 तक 451.75 करोड़ रुपए का बकाया है। यह बकाया राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लेकर जाने वाली एयर इंडिया की वी.वी.आई.पी. उड़ानों के साथ-साथ विशेष मिशन के लिए दी जाने वाली सेवाओं को लेकर है। सूचना के अधिकार (आर.टी.आई.) कानून के तहत यह जानकारी मिली है।

सेवानिवृत्त कोमोडोर लोकेश बत्तरा के आर.टी.आई. के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा गया है कि नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू समेत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने 2014 से 2017 के बीच विभिन्न मंत्रालयों को 31 पत्र लिखे जिनमें उनसे एयर इंडिया बकाए का समय पर भुगतान करने को कहा गया। अधिकारियों ने संबंधित मंत्रालयों से रख-रखाव कोष की उपलब्धता सुनिश्चित करने और वी.वी.आई.पी. उड़ानों के साथ विशेष मिशन के लिए बजटीय बदलाव करने को कहा था। हालांकि कभी भी बकाए का पूरा भुगतान नहीं किया गया। वहीं इसमें से कुछ बिल तो वर्ष 2006 के भी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News