वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में YES Bank को हुआ 1,506 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 08:53 PM (IST)

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के यस बैंक को वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में बड़ा नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के मार्च महीने बैंक में 1,506.64 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बैंक का कहना है कि कर्जदातओं की तरफ फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने की वजह से बैंक घाटा हुआ है। बैंक ने इससे पिछले साल 2017-18 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के दौरान एकल आधार पर 1,179.44 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। 

बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया है कि उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के 7,163.95 करोड़ रुपए के मुकाबले मार्च 2019 में समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 8,388.38 करोड़ रुपए हो गई है। ब्याज से होने वाली आय भी एक साल पहले के 5,742.98 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर आलोच्य अवधि में 7,856.54 करोड़ रुपए हो गई है। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति एनपीए 31 मार्च को समाप्त तिमाही में दोगुना होकर कुल अग्रिम का 3.22 प्रतिशत हो गया है। लेकिन एक साल पहले यह अनुपात 1.28 प्रतिशत था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News