गोवा में नए वाहनों की खरीद पर सड़क कर में मिलेगी 50% तक की छूट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 03:42 PM (IST)

पणजीः गोवा सरकार ने संकट से जूझ रहे वाहन क्षेत्र में मांग को बढ़ावा देने के लिए 31 दिसंबर तक नए वाहनों की खरीद पर सड़क कर में पचास प्रतिशत तक की कटौती करने की बुधवार को घोषणा की। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 31 दिसंबर 2019 तक नए वाहनों की खरीद पर सड़क कर 50 प्रतिशत तक घटाने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।

गोवा के परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान राज्य में वाहनों के पंजीकरण में 15 से 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल से लेकर जुलाई 2019 तक राज्य में 19,480 वाहनों का पंजीकरण हुआ। राज्य के परिवहन मंत्री मौविन गोदिन्हो ने कहा, ‘‘दीपावाली जैसा त्योहार आने वाला है। ऐसे में सरकार के इस निर्णय से वाहन क्षेत्र को मदद मिलेगी।''


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News