सेंसेक्स समीक्षाः शेयर बाजार में लौटी तेजी

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 03:27 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ घरेलू स्तर पर हुई लिवाली के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी रही। अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद की जा रही है। समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.47 प्रतिशत अर्थात 557.38 अंक चढ़कर 38434.72 अंक पर रहा। 

इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.73 प्रतिशत अर्थात 193.20 अंक उछलकर 11371.60 अंक पर पहुंच गया। इस अवधि में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 3.61 प्रतिशत अर्थात 520.37 अंक चमककर 14953.95 अंक पर रहा। स्मॉलकैप 770.01 अंक अर्थात 5.56 प्रतिशत बढ़कर 14625.19 अंक पर रहा। 

विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार द्वारा कुछ और उपाय किए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने भी ब्याज दरों में और नरमी के संकेत दिए हैं। इस सब की वजह से शेयर बाजार में तेजी आई है और अगले सप्ताह भी तेजी बनी रह सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News