वित्त वर्ष 2023-24 में 100 करोड़ रुपए की कमाई, पहला लाभदायक वित्त वर्ष: ओयो

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्लीः यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने वित्त वर्ष 2023-24 को करीब 100 करोड़ रुपए की शुद्ध कमाई के साथ पहला लाभदायक वित्त वर्ष बताया है। ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर बृहस्पतिवार को लिखा, ‘‘न केवल भारत में बल्कि ओयो के अन्य प्रमुख बाजारों नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन में भी वद्धि की उम्मीद करते हैं।'' 

अग्रवाल ने कहा, ‘‘एक खुश ग्राहक या होटल भागीदार मेरे चेहरे पर सबसे अधिक मुस्कान लाता है, वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार हम मुनाफे में आए और करीब 100 करोड़ रुपए की शुद्ध कमाई की....''' फिच रेटिंग्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज़ की रेटिंग को ‘बी-' से ‘बी' कर दिया था। वित्त वर्ष 2023-24 में ओयो ने अपने मंच पर करीब पांच हजार होटल और छह हजार मकान जोड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary