रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, ब्याज दरों पर फैसला आज

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 05:23 AM (IST)

मुम्बई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व वाली मौद्रिक नीति समिति (एम.पी.सी.) की 2 दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू हो गई। मगर ब्याज दरों पर फैसला 5 अप्रैल को होगा। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के मद्देनजर एम.पी.सी. द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना काफी कम है। एम.पी.सी. चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा कल करेगी।


6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक ऐसे समय हो रही है जब सरकार ने जोर देकर कहा है कि 2017-18 के लिए राजकोषीय घाटा और राजस्व घाटा आम बजट के संशोधित अनुमान से कम रहेगा। अंशधारकों की निगाह एम.पी.सी. की बैठक पर है। खुदरा मुद्रास्फीति में कमी और वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय बैंक पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव है। स्कोईमेट ने मानसून सामान्य रहने का अनुमान लगाया है। इससे कृषि उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है जिससे कीमतों पर दबाव कम होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News