पहली बार नहीं बदले जा रहे बड़े नोट, जानिए कब-कब लिए गए नोट वापिस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 व 1000 रुपए के नोट बंद करने के ऐलान के बाद देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है। कोई घर में पड़े पैसों से गहने खरीद रहा है तो कोई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से अपने खाते में उनका कैश जमा करवाने की रिक्वेस्ट कर रहा है। मंगलवार रात इस ऐलान के बाद से ही पेट्रोल पंपों पर भी लंबी लाइन देखी। वहीं मोदी के ऐलान के बाद कई राजनीतिक नेता मोदी के इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं तो कई उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐसा पहली मौका नहीं है जब इतने बड़े नोटों को बदला गया है इससे पहले भी ऐसे बदलाव किए गए हैं।

तो आइए आपको बताते हैं कि कब-कब नोट वापिस लिए गए-

-भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों अनुसार इससे पहले भी जनवरी 1946 और फिर 1978 में 1,000 रुपए और इससे बड़ी राशि के नोट वापस लिए जा चुके हैं।

-वर्ष 1938 और फिर 1954 में 10,000 रुपए का नोट छापा था लेकिन इन नोटों को पहले जनवरी 1946 में और फिर जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया।

-जनवरी 1946 से पहले 1,000 और 10,000 रुपए के बैंक नोट प्रचलन में थे। इसके बाद 1954 में 1,000 रुपए,  5000 रुपए और 10,000 रुपए के बैंक नोट जारी किए गए। इन सभी को जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News