Renault Duster का पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट जल्द होगा लांच

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्लीः रेनो अपनी लोकप्रिय कार डस्‍टर के ऑटोमेटिक वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारने का फैसला किया है। जैसे कंपनी के डीजल मॉडल सिक्स स्पीड एएमटी में मौजूदा डीजल इंजन प्रयोग किया गया है ठीक उसी प्रकार पैट्रोल सीवीटी में मौजूदा डस्टर का 1.6 लीटर पैट्रोल इंजन लगेगा। इसकी अनुमानित कीमत 10.50 लाख रुपए (एक्स शोरुम दिल्ली) से शुरु होकर 12 लाख रुपए तक जा सकती है।

डस्टर का मौजूदा पैट्रोल इंजन 104 एचपी की शक्ति देता है। माना जा रहा है की सीवीटी वेरिएंट के जुड़ने के बाद इस कार के पैट्रोल मॉडल की सुस्त पड़ी बिक्री में रफतार आएगी और लोग अपने पसंदीदा सीवीटी मॉडल को पैट्रोल इंजन में खरीदना पसंद करेंगे। डस्टर पैट्रोल फिलहाल आरएक्सई और आरएक्सएल ट्रिम में मौजूद है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीवीटी वेरिएंट को कंपनी क्या नाम देगी। ऐसा करके रेनो अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों हुंडई क्रेटा और हौंडा बीआरवी को कड़ी टक्कर दे पाएगी जिनके पास पहले से ही सीवीटी वेरिएंट मौजूद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News