थोक महंगाई के मोर्चे पर राहत, अक्टूबर में 0.33% से घटकर 0.16% पर आई

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः थोक महंगाई को मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत मिली है। अक्टूबर में थोक महंगाई सितबंर के मुकाबले 0.33 फीसदी से घटकर 0.16 फीसदी पर रही है। हालांकि खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई बढ़ी है। महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में खाने-पीने की थोक महंगाई 5.98 फीसदी से बढ़कर 7.65 फीसदी पर आ गई है।
PunjabKesari
थोक महंगाई में गिरावट

  • महीने दर महीने आधार पर प्याज की थोक महंगाई 122.40 फीसदी से घटकर 119.84 फीसदी रही है।
  • आलू की थोक महंगाई -22.50 फीसदी के मुकाबले -19.60 फीसदी।
  • दालों की थोक महंगाई 17.94 फीसदी से घटकर 16.57 फीसदी।
  • अंडे, मांस की थोक महंगाई 7.45 फीसदी से बढ़कर 7.61 फीसदी।
  • सब्जियों की थोक महंगाई 19.43 फीसदी से बढ़कर 38.91 फीसदी।
  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की थोक महंगाई -0.42 फीसदी पर बरकरार।
  • फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई -7.05 फीसदी के मुकाबले -8.27 फीसदी।

PunjabKesari
क्‍या है थोक महंगाई दर
भारत में नीतियों के निर्माण में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर का इस्तेमाल किया जाता रहा है। थोक बाजार में वस्तुओं के समूह की कीमतों में सालाना तौर पर कितनी बढ़ोत्तरी हुई है इसका आकलन महंगाई के थोक मूल्य सूचकांक के जरिए किया जाता है। भारत में इसकी गणना तीन तरह की महंगाई दर, प्राथमिक वस्तुओं, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई में बढ़त के आधार पर की जाती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News