PM की फोटो वाले विज्ञापन पर रिलायंस जियो और पेटीएम ने मांगी माफी

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 08:46 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी जियो और डिजिटल वैलेट पेटीएम ने अपनी-अपनी कंपनियों के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर का अनधिकृत रूप से इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है। उपभोक्ता ,खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के राज्य मंत्री सी आर चौधरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि मंत्रालय ने इन दोनों कंपनियों को प्रतीक एवं नाम (अनुचित इस्तेमाल निरोधक) कानून, 1950 के तहत नोटिस जारी किए गए थे। इस कानून के तहत प्रधानमंत्री के नाम और तस्वीर का वाणिज्यिक इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध है। 

चौधरी ने बताया कि पेटीएम और रिलायंस जियो ने अनजाने में की गई इस गलती के लिए माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी प्रिंट मीडिया को एक परामर्श जारी करके कहा कि वे ऐसे विज्ञापन को जारी करने से पहले संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से उसका निरीक्षण करवाएं जो उपर्युक्त कानून के दायरे में आता हो। उल्लेखनीय है कि इन दोनों कंपनियों ने अपने विज्ञापनों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर मोदी की आलोचना भी की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News