रिलायंस इंफ्रा का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 7% बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2016 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर इंफ्रा) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.21 प्रतिशत बढ़कर 438.80 करोड़ रुपए हो गया। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली इस कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 409.27 करोड़ रुपए रहा था। पनी की आय आलोच्य तिमाही में करीब 7640 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 7,644 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने कहा है कि मुंबई विद्युत कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री मामले में कनाडा की पीएसपी इन्वेस्टमेंट के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। 

आेमेक्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बढा
रीयल्टी फर्म आेमेक्स का एकीकृत शुद्ध लाभ जून में समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 45.45 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने बी.एस.ई. को सूचित किया है कि एक साल पूर्व की इसी तिमाही में उसने 17.45 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 41 प्रतिशत बढ़कर 437.40 करोड़ रुपए रही जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 309.66 करोड़ रुपए रही थी। गत वित्त वर्ष में आेमेक्स ने 1667.78 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ 78.32 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

गीतांजलि जेम्स का मुनाफा 
गीतांजलि जेम्स का एकीकृत मुनाफा उसकी आय बढऩे के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 3 गुना बढ़कर 57.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी को 2015-16 की इसी तिमाही में 19.91 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। गीतांजलि जेम्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसकी शुद्ध आय अप्रैल से जून तिमाही में बढ़कर 3,710.43 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,845.10 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी वित्तीय लागत घटकर 137.42 करोड़ रुपए रह गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 194.38 करोड़ रुपए थी। गीतांजलि जेम्स के भारत में 4,000 से अधिक बिक्री केंद्र हैं। 

फ्यूचर एंटरप्राइजेज का मुनाफा 
देश की प्रमुख खुदरा कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज का मुनाफा जून में समाप्त पहली तिमाही के दौरान 315.48 करोड़ रुपए रहा। पहले फ्यूचर रिटेल के तौर पर जानी जाने वाली कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही में 44.10 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में फ्यूचर एंटरप्राइजेज (एफईएल) की शुद्ध बिक्री 921.19 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 2,846.84 करोड़ रुपए रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News