रिलायंस का नया धमाका, आधी कीमत पर दे रहा LYF फोन

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः सस्ते स्मार्टफोन बाजार में अपना दबादबा बनाने के लिए रिलायंस के एलवाईएफ मोबाइल ब्रांड ने ग्राहकों को राहत देते हुए अपने सी श्रृंखला के स्मार्टफोन के दाम आधे करने की घोषणा की है । रिलायंस ने इससे पहले जियो के उपभोक्ताओं को 1,500 रुपए की जमानत राशि पर मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी  कंपनी ने आज कहा कि सी श्रृंखला के फोन वॉलेट फोन होंगे जो 4जी तकनीक पर काम करेंगे। मोबाइल के साथ जियो की फ्री वायस और अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। 

22 22 अक्टूबर तक होगा ये ऑफर
कंपनी ने आ बताया कि यह पेशकश त्योहारी सीजन के दौरान 22 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी। पेशकश के तहत 4,699 रुपए कीमत वाला एलवाईएफ सी459 फोन 2,392 रुपए का मिलेगा जबकि 4,999 रुपए वाला एलवाईएफ सी451 को कंपनी 2,692 रुपए में देगी । यह फोन जियो की बंडल सेवा के साथ उपलब्ध होगा ।

हालांकि खरीदार को मोबाइल की बाजार कीमत अदा करनी होगी लेकिन कंपनी उसे 2,307 रुपए मूल्य के अतिरिक्त लाभ देगी। इनमें 99 रुपए की जियो प्राथमिक सदस्यता. 399 रुपये का 84 दिन की वैधता वाला डाटा प्लान और अगले 9 रिचार्ज पर प्रत्येक रिचार्ज पर 5 जीबी डाटा के वाउचर मिलेंगे जिसकी कीमत प्रति वाउचर 201 रुपए है । इसके लिए ग्राहक को 149 रुपए से अधिक का रिचार्ज कराना होगा।  कंपनी को उम्मीद है कि इतनी सस्ती कीमत पर मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की योजना से बाजार में काफी उतार चढाव देखने को मिल सकता है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News