संसद समिति का सुझाव, तय समय पर बढ़े रेल किराया

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 09:34 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः संसद की एक समिति ने सिफारिश की है कि भारतीय रेलवे को निश्चित अवधि में रेल यात्री किराए की समीक्षा करनी चाहिए और किराए को व्यवहारिक बनाना चाहिए ताकि यात्री किराए से आय को बढ़ाया जा सके। यह सुझाव यात्री सेवाओं से अर्जित होने वाली राशि में कमी आने को देखते हुए सामने आया है।

लोकसभा में पेश ‘भारतीय रेल की आंतरिक संसाधन सृजन पर रेलवे अभिसमय समिति’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे बोर्ड ने समिति को सूचित किया कि लगभग डेढ़ दशकों से रेल यात्री किराए में वृद्धि नहीं होने के कारण रेलवे को धन का नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, रेल यात्री सेवाओं के कारण होने वाले नुकसान के साथ परिचालन अनुपात 98.5 प्रतिशत होने को देखते हुए राजस्व का नुकसान काफी अधिक है और समिति का यह मत है कि रेलवे को क्रमिक या निश्चित अवधि में किराये को व्यवहारिक बनाना चाहिए।

समिति ने कहा कि इसके साथ ही यात्रियों से होने वाली आय को बढ़ाने के लिए भी उपाए करने चाहिए। समिति ने रेलवे से यह भी कहा कि रेलवे को फ्लेक्सी किराया प्रणाली पेश होने के बाद वास्तविक आय में होने वाले फायदे का पृथक आकलन करना चाहिए जिसकी कई बार हवाई इकोनामी क्लास किराये से तुलना की जाती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News