RCom ने एरिक्सन को दिया 500 करोड़ रुपए के अग्रिम भुगतान का ऑफर

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) ने आज अपने परिचालन लेनदार एरिक्सन को 500 करोड़ रुपए के अग्रिम भुगतान की पेशकश की है। स्वीडन की टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन ने आरकॉम के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की थी जिसे एनसीएलटी ने मंजूरी कर लिया। एनसीएलटी ने आरकॉम और एरिक्सन को बुधवार तक भुगतान कर अपने विवाद सुलझाने का सुझाव दिया है।

एनसीएलटी के दायरे में है आरकॉम
इससे पहले एरिक्सन की याचिका के बाद अनिल अंबानी की 3 दूरसंचार कंपनियां बैंकरप्सी कोड के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के दायरे में आई है।

एरिक्सन का आरकॉम पर है कुल 1,600 करोड़ का बकाया
NCLT की मुंबई बेंच ने 8 महीने की कानूनी लड़ाई के बाद 15 मई 2018 को आरकॉम और उसकी सब्सडियरीज के खिलाफ स्वीडन की टेलिकॉम गियर कंपनी एरिक्सन की तीन याचिकाओं को स्वीकार किया था। स्वीडन की टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी इरिक्सन की भारतीय सब्सिडियरी ने आरकॉम के देश भर में स्थित नेटवर्क को ऑपरेट और प्रबंधन के लिए 7 साल का करार किया था। इसी कंपनी ने कुल 1,600 करोड़ रुपए के बकाए को लेकर बीते साल आरकॉम के खिलाफ सितंबर, 2017 में इनसॉल्वेंसी पिटीशन फाइल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News