RBI Dividend: सरकार को RBI का अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, मिलेगा रिकॉर्ड तोड़ डिविडेंड

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 06:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को ₹2.69 लाख करोड़ का डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी है। यह अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड भुगतान होगा और पिछले साल 2023-24 के ₹2.1 लाख करोड़ की तुलना में 27% अधिक है। RBI की केंद्रीय बोर्ड की हालिया बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई, जो सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण राजस्व समर्थन के रूप में काम करेगा।

RBI के इस डिविडेंड की घोषणा आर्थिक पूंजी ढांचे की समीक्षा के बाद की गई है, जो रिजर्व बैंक के सरप्लस राशि सरकार को ट्रांसपर करने के नियमों का आधार है। इस फैसले से केंद्र सरकार को कारोबारी साल 2024-25 में मजबूत कमाई हासिल होगी, जिससे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए वित्तीय संसाधन बढ़ेंगे। RBI बोर्ड का CRB बढ़ाकर 7.50% करने का फैसला किया है।

सरकार ने बजट में जहां RBI और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से ₹2.56 लाख करोड़ के डिविडेंड की उम्मीद जताई थी, वहीं RBI ने इससे भी अधिक ₹2.69 लाख करोड़ देने का निर्णय लिया है। इस अतिरिक्त डिविडेंड से सरकार को अपने वित्तीय घाटे को नियंत्रित करने में सहारा मिलेगा और बुनियादी ढांचे तथा कल्याणकारी योजनाओं के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि RBI की विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों से हुई आय और सरकारी बॉन्ड्स पर मिले ब्याज से इस बार बैंक की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसके चलते डिविडेंड का यह रिकॉर्ड स्तर संभव हुआ है। यह फैसला सरकार की आर्थिक स्थिरता और विकास योजनाओं को मजबूत आधार देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News