रिजर्व बैंक ने Lakshmi Vilas Bank पर लगाया 3 करोड़ रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर चालू खातों को खोलने तथा उनके परिचालन में निर्देशों के उल्लंघन को लेकर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक पर यह जुर्माना चालू खात खोलने और परिचालन में निर्देशों के उल्लंघन, बैंक में आने वाले बाहरी ग्राहकों को बिल डिस्काउंटिंग सुविधा देने तथा केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया कि यह जुर्माना बैंक के नियामकीय अनुपालन में खामियों के लिए लगाया गया है। इसका बैंक और ग्राहक के बीच हुए लेनदेन या करार से कोई लेना देना नहीं है।   इससे पहले रिजर्व बैंक को इस बैंक की एक शाखा में बिल के एवज में सुविधा देने में अनियमितता की शिकायत मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News