RBI ने इस बैंक पर लगाया ₹44.70 लाख का जुर्माना, जानें क्यों हुई ये कार्रवाई?

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 10:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बंधन बैंक पर 44.7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। RBI ने यह कदम बैंक के कुछ नियमों और सरकारी निर्देशों का सही तरीके से पालन न करने के कारण उठाया है। RBI ने 31 मार्च 2024 तक की वित्तीय स्थिति की जांच के बाद यह फैसला किया है।

बैंक को पहले भी इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें बैंक से कारण बताने को कहा गया था कि क्यों उस पर जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए।

नियम उल्लंघन पर कार्रवाई, ग्राहकों का लेन-देन सुरक्षित

आरबीआई ने कहा कि बंधन बैंक ने कुछ कर्मचारियों को कमीशन के रूप में पैसे दिए। इसके साथ ही, बैंक ने कुछ अकाउंट के डेटा में मैनुअल बदलाव किए लेकिन इस बदलाव का रिकॉर्ड यानी ऑडिट ट्रेल सिस्टम में नहीं रखा गया। RBI ने ये भी कहा कि यह जुर्माना सिर्फ नियम-कायदे नहीं मानने की वजह से लगाया गया है। इसका मतलब है कि RBI ने बंधन बैंक पर जुर्माना इसलिए लगाया है क्योंकि बैंक ने कुछ नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि बैंक ने अपने ग्राहकों के साथ जो भी लेन-देन किए, वे गलत या अवैध हैं यानी जुर्माना केवल नियमों के पालन से जुड़ा है, लेन-देन से नहीं। वहीं, लोगों के पैसे भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News