अगस्त में ब्याज दर में कटौती कर सकता है आरबीआई: अध्ययन

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दर बढ़ाने की आशंकाएं अब खत्म हो चुकी हैं और अब अगस्त की मौद्रिक समीक्षा बैठक में वह नीतिगत दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती कर सकता है।

वित्तीय सेवाएं देने वाली वैश्विक कंपनी बैंक ऑफ अमरीका मेरिल लिंच ने रिजर्व बैंक की हालिया नीति को संतुलित बताते हुए कहा कि सार्वजनिक प्रतिभूति बाजार में वृहद जोखिम दूर हो रहे हैं। बैंक ऑफ अमरीका मेरिल लिंच ने अगस्त में रिजर्व बैंक द्वारा 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘‘हमारा यह मानना जारी रहेगा कि ब्याज दर में वृद्धि की बाजार की आशंकाएं दूर हो चुकी हैं।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News