रिजर्व बैंक नीतिगत दर में 0.25% कर सकता है कटौती: सिटी ग्रुप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2017 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) इस साल नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती कर सकता है और इसके फरवरी के बजाए अप्रैल में होने की संभावना अधिक है। सिटी ग्रुप की रिपोर्ट में यह कहा गया है। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा मौद्रिक नीति में कटौती को धन की आसानी का सहारा खत्म हो रहा है और यह अब राजकोषीय नीति पर निर्भर करेगा।   

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हमारा बुनियादी अनुमान है कि राजकोषीय घाटे को सीमित करने की योजना से थोड़ा भटकाव होगा (2017-18 में इसे जी.डी.पी. के 3 प्रतिशत तक सीमित रखने की जगह इसे बढ़कर 3.4 प्रतिशत किया जाएगा)। एेसे में हमारा मानना है कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) 2017 में नीतिगत दर में केवल 0.25 प्रतिशत की कटौती ही करेगी।’’   

नए नोटों को चलन में लाने की प्रक्रिया प्रभावी तरीके से लागू होने के बाद नीतिगत दर ज्यादा प्रभावी होगी और बैंकों के पास ऋण देने योग्य संसाधनों में वृद्धि के बारे में स्पष्टता होगी। उसने कहा, ‘‘इससे अप्रैल में नीतिगत दर में कटौती की संभावना फरवरी के मुकाबले अधिक लगती है।’’ केंद्रीय बैंक 8 फरवरी को अगली मौद्रिक नीति समीक्षा करेगा। इससे पहले, 7 दिसंबर को केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दर को अपरिवर्तित रखा था। साथ ही आर्थिक वृद्धि के अनुमान में 0.5 प्रतिशत कटौती कर 7.1 प्रतिशत कर दिया। मुद्रास्फीति के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017-18 में औसत मुद्रास्फीति 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है जिसके 2016-17 में 4.6 प्रतिशत रहने की संभावना हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News