रेटिंग एजेंसी Moody’s को भारत की FY24 GDP ग्रोथ का अनुमान

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 01:31 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: रेटिंग एजेंसी Moody’s ने FY24 में भारत की GDP ग्रोथ के अनुमान को 6.1% से बढ़ाकर 6.8% करने के एक सप्ताह बाद आया है।

मूडीज ने अपनी बैंकिंग सिस्टम आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि- "हमें उम्मीद है कि भारत प्रमुख G20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगा, इसकी वास्तविक जीडीपी वृद्धि मार्च 2024 (वित्तीय वर्ष 2023-24) में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में लगभग 8% तक बढ़ जाएगी, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7.0% थी।"

रेटिंग एजेंसी ने कहा, "सरकारी पूंजीगत व्यय और मजबूत घरेलू खपत भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत करेगी। इसके अलावा, भारत चीन से दूर विविधता लाने की कंपनियों की रणनीतियों से उत्पन्न वैश्विक व्यापार और निवेश के अवसरों से लाभान्वित होने के लिए तैयार है।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News