चीनी एक्सपोर्ट पर 25% ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2016 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि खाद्य मंत्रालय ने चीनी के निर्यात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है। इसका मकसद घरेलू बाजार में चीन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना है।  

 

पासवान ने कहा कि चीनी का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य बढ़ रहा है इसीलिए व्यापारी लाभ कमाने के लिए चीनी का निर्यात बढ़ा सकते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘चीनी के निर्यात को नियंत्रित करने के लिए चीनी के निर्यात पर 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव है।’’ उन्होंने कहा कि इस कदम से घरेलू बाजार में चीनी की पर्याप्त उपलब्धता होगी और कीमत काबू में रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News