स्टॉक मार्केट का नहीं होता कोई किंग- जब राकेश झुनझुनवाला ने बाजार और मौत के बारे में कही थी ये बातें

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 12:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर से सब अचंभित हैं। उन्‍हें भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता था। उन्होंने कहा था कि स्टॉक मार्केट का कोई किंग नहीं होता है। शेयर मार्केट में पैसे लगाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे। उनकी एयरलाइन कंपनी ने 7 अगस्त से ऑपरेशन शुरू कर दिया। उनके पास आज हजारों करोड़ की संपत्ति है। 

राकेश ने बाजार मौत के बारे में कही थी ये बातें

देश के जानमाने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि स्टॉक मार्केट का कोई किंग नहीं होता। उन्होंने कहा कि जिसने भी स्टॉक मार्केट का किंग बनने की कोशिश की। उनका ठिकाना आर्थर रोड जेल बन गया। झुनझुनवाला ने आगे कहा था कि बाजार खुद ही राजा होता है। कोई भी इस बात की भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि मौसम, मौत, बाजार और किसी महिला का मिजाज अगले पल कौन सा करवट लेगा? बाजार स्त्री की तरह होता है। जो सदैव कमांडिंग mysterious (रहस्यमय) और वोलेटाइल रहती है। आप कभी भी किसी स्त्री पर अपना प्रभुत्व बना कर नहीं रख सकते हैं। इसी तरह बाजार में भी अपना प्रभुत्व नहीं बना कर रख सकते हैं। आज उनके ये बयान खुद-ब-खुद याद आ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News