नवरात्रि में खाने की टेंशन ना लें रेल यात्री, ट्रेन में परोसी जाएगी व्रत की थाली
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्लीः अब आप नवरात्रि के दौरान बिना किसी परेशानी के रेल यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि आईआरसीटीसी ने रेलयात्रियों के लिए विशेष व्रत आहार की पेशकश की है। आईआरसीटीसी की यह नई सुविधा नवरात्रि में लाखों यात्रियों को खाने की परेशानी से बचाएगी।
मिलेंगे ये भोजन पदार्थ
दरअसल भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने इस नवरात्र में उपवास रखने वाले यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग के जरिए ‘व्रत का खाना' की पेशकश की है। इसमें उन्हें साबुदाने की खिचड़ी, सूखा मखाना, साबुदाना, सेंधा नमक वाली नमकीन मूंगफली, आलू की टिक्की, नवरात्र थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राई, साबुदाना वड़ा, फलहारी चूड़ा, फलहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, सादी बर्फी , लस्सी और दही जैसे भोज्य पदार्थों का विकल्प मिलेगा। आईआरसीटीसी ने बताया कि व्रत के लिए विशेष खाने का प्रबंध चुनिंदा रेस्त्रां के माध्यम से कुछ स्टेशनों पर होगा। खाना निगम की वेबसाइट या ‘फूड ऑन ट्रैक' ऐप के माध्यम से बुक कराया जा सकेगा।
इन स्टेशनों पर मिलेगा खाना
कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वसई रोड, वापी, कल्याण, बोरिवली, दुर्ग, दौंड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्जैन और अहमदनगर स्टेशनों पर ‘व्रत का खाना' उपलब्ध होगा। पहले से ऐप या वेबसाइट से बुक कराने के बाद ट्रेन के इन स्टेशनों पर पहुंचते ही यात्रियों को खाने की डिलिवरी कर दी जाएगी। बुकिंग कम से कम दो घंटे पहले करनी होगी। खाना बुक कराने के लिए मान्य पीएनआर की जानकारी देनी जरूरी होगी। यात्रियों के पास अग्रिम भुगतान या खाना मिलने पर भुगतान करने का विकल्प होगा।