कम बारिश के बावजूद रबी फसलों की बुआई बढ़ी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 07:09 PM (IST)
नई दिल्लीः कम बारिश के बावजूद रबी की बुआई पिछले साल से आगे चल रही है। अब तक 130 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है जो पिछले साल से 22 लाख हेक्टेयर आगे है। अब तक करीब 8.5 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई है जो पिछले साल का दोगुना है।
चने की बुआई भी पिछले साल से करीब 10 लाख हेक्टेयर ज्यादा हुई है। जबकि करीब 31 लाख हेक्टेयर में चने की खेती हो चुकी है। हालांकि सरसों की बुआई पिछले साल के बराबर ही करीब 26.5 लाख हेक्टेयर में हुई है। आपको बता दें बुआई के ये बेहद ही शुरूआती आंकड़े हैं।