Car Price Cut: ऑटो कंपनियों को सलाह पीयूष गोयल की सलाह, सेल्स बढ़ाने के लिए कारों के दाम करें कम

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 04:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑटोमोबाइल सेक्टर में आ रहे मंदी को देखते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ऑटोमोबाइल कंपनियों से गाड़ियों की कीमतों में कटौती करने की सलाह दी है। एक समिट में गोयल ने कहा कि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री अत्यधिक हाई मार्जिन पर काम कर रही है और अगर कंपनियां गाड़ियों की कीमतें कम करती हैं, तो घरेलू बाजार में ग्रोथ को बढ़ावा मिल सकता है।

Hyundai के IPO का हवाला देकर समझाया ऑटो सेक्टर का मुनाफा

गोयल ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई Hyundai Motor India की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस कंपनी ने 25 साल पहले 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया था और इस निवेश पर उन्हें शानदार रिटर्न प्राप्त हुआ है। Hyundai ने पिछले 10 वर्षों में 12-13 बिलियन डॉलर तक का डिविडेंड और रॉयल्टी अपनी पैरेंट कंपनी को भेजा है और वर्तमान में इसका मार्केट कैप में 15 बिलियन डॉलर की होल्डिंग है।

उचित प्राइसिंग से बाजार और मुनाफे में मिलेगी बढ़त

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि यदि ऑटो कंपनियां अपने प्राइसिंग को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाती हैं, तो उन्हें अधिक बाजार मिल सकता है और मुनाफे में भी वृद्धि होगी। गोयल ने कहा कि भारत में कारों की अच्छी मांग है और कारों की उचित कीमतें रखने से ग्राहकों को लाभ मिलेगा, जिससे कंपनियों की बिक्री में भी सुधार आएगा।

Maruti Suzuki ने 10 लाख से कम कीमत वाली कारों के घटते बाजार पर जताई चिंता

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने 10 लाख रुपए से कम कीमत वाली कारों की घटती बिक्री पर चिंता जताई है। भार्गव के अनुसार, इस सेगमेंट का मार्केट धीरे-धीरे सिकुड़ रहा है, जिससे ऑटो इंडस्ट्री में मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है।

Hyundai Motor का IPO: भारतीय बाजार में सबसे बड़ा

पीयूष गोयल ने Hyundai के IPO का भी जिक्र किया, जिसने हाल ही में भारतीय शेयर बाजार में 1965 रुपए के इश्यू प्राइस पर लिस्ट होकर 27,870 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा IPO है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News