PVR ने 4DX सिनेमाघरों के लिए दक्षिण कोरिया की कंपनी से मिलाया हाथ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2016 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः सिनेमाघरों की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी PVR ने दक्षिण कोरिया की सीजे 4D प्लेक्स कंपनी के साथ 4DX सिनेमाघरों के लिए समझौता किया है। 4DX तकनीके के साथ सिनेमाघरों में फिल्म देखते वक्त दर्शकों को गति, हवा, प्रकाश, कंपन, धुंध, वर्षा, बर्फ, इत्र इत्यादि का भी अनुभव होता है।

बड़े शहरों में होगा तकनीक का इस्तेमाल
पीवीआर ने एक बयान में बताया कि इसके तहत वह मुंबई और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों में अपने नैटवर्क में दस 4डीएक्स स्क्रीन सिनेमाघर जोड़ेगी। हालांकि कंपनी के शेयर में खबर के बाद मामूली तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल PVR का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 1090 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

पहला 4DX सिनेमाघर दिल्ली में लगाया था
कंपनी ने सीजे 4डी प्लेक्स के साथ हांगकांग में सिने एशिया-2016 के दौरान यह समझौता किया था। पीवीआर ने अपना पहला 4डीएक्स सिनेमाघर दिल्ली में मार्च 2016 में शुरू किया था।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News