पूर्वांकरा की अप्रैल-सितंबर में बिक्री बुकिंग 43% बढ़कर रिकॉर्ड 1,306 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्लीः बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लि. की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 43 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,306 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। मकानों की अच्छी मांग से कंपनी की बिक्री बुकिंग बढ़ी है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 910 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मात्रा के हिसाब से उसकी बुकिंग वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-सितंबर के दौरान 32 प्रतिशत बढ़कर 17.6 करोड़ वर्ग फुट रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह 13.3 करोड़ वर्ग फुट थी। कंपनी की चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1,306 करोड़ रुपए की बिक्री अबतक की सबसे अधिक बिक्री है। 

पूर्वांकरा ने कहा, ‘‘रियल एस्टेट की मांग विशेषकर त्योहार शुरू होने के साथ हर गुजरते दिन ऊंचाई पर पहुंच रही है। हमें उम्मीद है कि मांग में तेजी बनी रहेगी।'' पिछले 18 महीनों में, सभी प्रमुख सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनियों की बिक्री बुकिंग में अच्छी वृद्धि हुई है। बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स, मुंबई कीक मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा समूह), गोदरेज प्रॉपर्टीज और डीएलएफ लिमिटेड जैसी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसके अलावा, ओबरॉय रियल्टी, शोभा, महिंद्रा लाइफस्पेस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, श्रीराम प्रॉपर्टीज सहित अन्य सूचीबद्ध कंपनियां भी इन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News