आज से तीन दिन के लिए बंद हुआ पंजाब, कई ट्रेनें हुई कैंसिल

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली: किसान बिल के विरोध में पंजाब के किसानों ने 24 से 26 सितंबर के बीच रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। किसान बिल के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसानों ने लंबी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। जिसके बाद तीन दिन के लिए पंजाब बंद आंदोलन का ऐलान किया है। इस वजह से ट्रेन यातायात पर बुरा असर दिखाई देगा।

कई ट्रेनें हुई कैंसल
पंजाब बंद के दौरान कई ट्रेनों के रुट को बदला गया है या कैंसल कर दिया गया है। अगर आप 24-26 सितंबर के दौरान रेल सफर करते हैं तो आपको पहले यह जरूर चेक करना होगा कि कहीं आपकी ट्रेन की टाइमिंग में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है।

प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद
किसान बंद के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और उन्होंने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं, पुलिस-प्रशासन से कहा गया है कि किसानों के प्रति नरम रुख रखें। किसान नेता भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से मेडिकल सुविधा अलर्ट पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News