कोविद19: आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल के स्टोर 31 तक बंद, कारखाने का काम भी रुका

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्लीः फैशनी कपड़े आदि का खुदरा कारोबार करने वाले कंपनी आदित्य बिड़ला एंड रिटेल लि (एबीएफआरएल) ने कोराना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच देश भर में अपने सभी स्टोर 31 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को बताया कि उसने कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया है। कंपनी 2700 से अधिक स्टोर चला रही है।

कंपनी ने बताया है कि उसने कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिया में अपने कारखानों का काम भी 31 मार्च तक रोक दिया है। उसने शेयर बाजारों से कहा है कि कर्मचारियों और ग्राहकों के स्थास्थ्य के लिए खतरे को देखते हुए तथा स्थानीय निकायों , राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी सलाहों को ध्यान में रखते हुए उसने अपने सभी खुदरा स्टोर 31 मार्च ,2020 तक बंद कर दिए हैं। उसने कार्यालय के कर्मचारियों के लिए ‘धर से कार्य’ की नीति पहले ही लागू कर दी है।

सालाना मार्च 2019 की कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार 8,118 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली एबीएफआरएल के देश भर में 750 शहरों कस्बो में कुल 750 वर्गफुट में फैले 2714 स्टोर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News