सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, यूनिटेक के डायरेक्टर्स की संपत्ति होगी नीलाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः घर खरीदारों को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस एसएन ढींगरा की अगुवाई में गठित पैनल को घर खरीदारों का पैसा लौटाने के लिए कंपनी के डायरेक्टर्स की कर्जमुक्त संपत्तियों को बेचने की अनुमति दे दी है।

PunjabKesari

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने पैनल से कहा कि यूनिटेक की कोलकाता में स्थित संपत्तियों को बेच दिया जाए और खरीददारों में समानुपातिक आधार पर 25 करोड़ रुपए फिलहाल बांट दिए जाएं। मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी।

PunjabKesari

बता दें कि यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा अपने भाई अजय चंद्रा के साथ जेल में बंद है। इनके खिलाफ कंपनी की गुरुग्राम स्थित परियोजनाओं के 158 खरीदारों ने आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। खरीदारों के अलावा आयकर विभाग ने भी कंपनी पर 950 करोड़ रुपए का कर बकाया होने के चलते खुद को इस मामले में एक पार्टी बनाए जाने का आग्रह सर्वोच्च न्यायालय से किया हुआ है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News