सातवां वेतन आयोग: रीयल्टी कंपनियों ने कहा, घराों की बिक्री बढ़ेगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली: रीयल एस्टेट उद्योगों के संगठनों का मानना है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन के बाद घराें की बिक्री में सुधार होगा। उनका कहना है कि पिछले कुछ साल के दौरान प्रापर्टी बाजार में सुस्ती की वजह से घरों के दाम घटे हैं। रीयल्टी कंपनियों  के 2 प्रमुख संगठनों के्रडाई तथा नारेडको ने कहा कि इस क्षेत्र को माडल कानून की मंजूरी से भी फायदा होगा। इस कानून के तहत दुकान, मॉल और सिनेमा हॉल 24 घंटे सातों दिन खुले रह सकते हैं।

नारेडको के चेयरमैन राजीव तलवार ने कहा कि यह काफी अच्छा फैसला है। इससे सरकारी कर्मचारी सोच समझकर मकान की खरीद करेंगे। के्रडाई के अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने कहा कि रीयल एस्टेट के दाम निचले स्तर पर हैं। सोना और शेयर बाजार उपर चढ़े हुए हैं।

एेसे में हम उम्मीद करते हैं कि रीयल एस्टेट क्षेत्र में निवेश आएगा। प्रापर्टी सलाहकार सी.बी.आर.ई. के दक्षिण एशिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंशुमान मैगजीन ने कहा कि यह सकारात्मक कदम है। इससे ई-कामर्स, संगठित खुदरा क्षेत्र और कुल सेवा उद्योग को फायदा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News