रेलवे स्टेशनों पर खुल सकते हैं प्राइमरी हैल्थकेयर सैंटर व जन औषधि स्टोर

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 02:30 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे देशभर में 7000 स्टेशनों पर जन औषधि स्टोर्स के साथ प्राइमरी हैल्थकेयर सैंटर खोल सकता है और वहां सैनेटरी पैड वैंडिंग मशीनें लगा सकता है। 2018-19 के बजट में जिस देशव्यापी हैल्थकेयर प्लान का प्रस्ताव रखा गया है, रेलवे उसके तहत यह कदम उठाएगा। 

रेल मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया था कि इस इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किफायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए किया जाए। मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि हमारे पास गांव सहित देश भर में एक मजबूत नैटवर्क है जिसका इस्तेमाल केन्द्र सरकार प्राइमरी हैल्थकेयर सर्विसेज देने के लिए कर सकती है। 

रेल मंत्रालय इसकी योजना बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ काम कर रहा है। इसके तहत बेसिक डायग्नोस्टिक सैंटर लगाने के लिए प्राइवेट सैक्टर को भी न्यौता दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि रिटायर्ड डाक्टरों और एक्स-आर्मी हॉस्पिटल स्टाफ की इसमें मदद लेने का भी प्रस्ताव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News