भीषण गर्मी की मार, सब्जियों के दामों में लगी आग

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भीषण गर्मी का असर सब्जी की कीमतों पर भी दिखने लगा है। इस महीने के दौरान देश के 8 राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है और ऐसे में सब्जियों की कीमतें फरवरी के मुकाबले मार्च में करीब 10 से 100 फीसदी तक बढ़ गई है। गाजर का दाम 8 रुपए से बढ़कर 16 रुपए किलो हो गया है। वहीं टमाटर, भिंडी, लौकी के दाम में भी करीब 30 से 40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दरअसल गर्मी की वजह से सब्जियों की सप्लाई इस महीने करीब 20 फीसदी तक कम हो गई है और जिस तरह से आगे और गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में सप्लाई और घट सकती है।

खीरा और शिमला मिर्च के दाम 30-40 फीसदी तक बढ़ गए हैं। इंदौर में गाजर का दाम 100 फीसदी उछल गया है। गुजरात में लौकी 30 फीसदी महंगी हो गई है। भिंडी और टमाटर का दाम भी 15-30 फीसदी तक उछल गया है। गर्मी से सब्जियों की पैदावार पर असर देखने को मिल रहा है। मंडियों में सप्लाई 15-25 फीसदी तक घट गई है।

गौरतलब है कि देश के 8 राज्यों के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। पश्चिमी राजस्थान में तो गर्मी का 70 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News