पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में आज के दाम

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 09:52 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। लगातार घट रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार को ब्रेक लगती दिखाई दी। नई दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का भाव 19 पैसे और डीजल का दाम 9 पैसे बढ़ा है। इस बढ़त के बाद सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 70.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ने के बाद कीमतें बढ़नी शुरू हुई हैं।

बात करें अगर देश के अन्य महानगरों की तो कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमते क्रमश: 72.62 और 66.23 रुपए प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 76.15 व 67.47 रुपए प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 73.19 रुपए प्रति लीटर वहीं डीजल 68.07 रुपए प्रति लीटर है।

PunjabKesari

रविवार को तेल की कीमतें
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 70.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.38 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर आ गया। हालांकि, माना जा रहा है कि पेट्रोल के दाम जल्द ही 70 रुपए प्रति लीटर के नीचे और डीज़ल के भाव 64 रुपए प्रति लीटर के नीचे आ सकता है, क्योंकि रुपया मज़बूत हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हल्की रिकवरी के बाद फिर से गिर गया है।

पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर पेट्रोल डीजल
जालंधर 75.54 64.42
अमृतसर 76.15 64.95
लुधियाना 76.01 64.82
हिमाचल प्रदेश 69.48 62.60
हरियाणा 75.71 64.57

 

आप भी पता करें आपके शहर में क्या है कीमत
आप भी अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं। यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं।

PunjabKesariपेट्रोलियम मंत्री की चिंता
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय है और सरकार इस क्षेत्र में विभिन्न सुधारों को शुरू कर इससे निपटने की कोशिश कर रही है। भारत का प्राकृतिक गैस का उत्पादन अक्टूबर में 2.80 अरब घन मीटर था, जो एक साल पहले की तुलना में 0.4 प्रतिशत कम था। वैश्विक परामर्श कंपनी, केपीएमजी के 'एनरिच' (ENRich 2018) ऊर्जा समिट को यहां संबोधित करते हुए प्रधान ने यह भी कहा कि एक स्वच्छ गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के भारत के प्रयासों के हिस्से के रूप में सरकार जल्द ही एक गैस व्यापार केंद्र की स्थापना करेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News