LPG Price Hike: महीने के पहले दिन बड़ा झटका: 6.40 रुपए महंगा हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 07:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  ईद के दिन रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का असर अब नजर आने लगा है। पाकिस्तान की तेल और गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने 1 किलो LPG का नया मूल्य 248.37 पाकिस्तानी रुपये निर्धारित किया है, जो 1 अप्रैल से लागू हो गया है। इसके अलावा, 11.8 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 6.40 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 2,930.71 रुपये हो गई है।

इससे पहले, 4 मार्च को पाकिस्तान के मरदान शहर में गैस की आपूर्ति न होने के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए थे। खासकर रमजान के दौरान सहरी और इफ्तार के वक्त गैस की कमी को लेकर महिलाओं और प्रदर्शनकारियों ने मलकंद रोड को जाम कर दिया था। उन्होंने सरकार से मांग की थी कि गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और गैस की लोड शेडिंग को खत्म किया जाए।

इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा (KP) के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर रमजान के दौरान गैस और बिजली की कटौती पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "KP खुद गैस और बिजली का उत्पादन करता है, फिर भी यहां के लोग अंधेरे और ठंडे चूल्हे पर रोजा रखने को मजबूर हैं।" गवर्नर ने प्रधानमंत्री के रमजान में "बिना रुकावट गैस और बिजली" की आपूर्ति करने के वादे को भी याद दिलाया, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत थी। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र माह में लोगों को शांति से इबादत करने का उचित माहौल मिलना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News