Post Office के सेविंग अकाउंट में जमा करा सकते हैं 500 और 1000 के पुराने नोट: वित्त मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करने के बाद पूरे देश में आम लोगों को बैंकों और एटीएम से नई करंसी निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोदी सरकार लोगों को हर एक सुविधा देने का प्रयत्न कर रही है। वहीं आज वित्त मंत्रालय ने लोगों की मुश्किलों को थोड़ा कम करते हुए 1000 और 500 के पुराने नोटों को डाकघर के सेविंग अकाउंट में जमा करवाने की सुविधा दी है। 

PM मोदी द्वारा पुरानी करंसी को बंद किए 16 दिन और नई करंसी को जारी किए आज 14 दिन हो गए है लेकिन अभी भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोटबंदी के बावजूद मोदी सरकार ने लोगों की दुविधा को दूर करने के लिए कुछ ऐलान किए है। 

- ई-वॉलेट लिमिट बढ़ाकर की 20,000
- ई-वॉलेट स्विचिंग चार्ज हटाए गए 
- डेबिट कार्ड पर 31 दिसंबर तक सर्विस चार्ज नहीं 
- रेलवे ई-टिकट पर 31 दिसंबर तक सर्विस चार्ज नहीं
- नाबार्ड के जरिए किसानों को देंगे फंड 
- डाकघरों में जमा करवा सकेंगे 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News