पोंटी चड्ढा के 15000 करोड़ रुपए के वेव ग्रुप का होगा बंटवारा, चाचा-भतीजे के बीच बंटेगा कारोबार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 10:19 AM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः दिवंगत शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के 15 हजार करोड़ रुपए के वेव ग्रुप को उनके बेटे मनप्रीत सिंह चड्ढा और उनके छोटे भाई राजिंदर (राजू) चड्ढा के बीच बांटा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बंटवारे की योजना लॉ फर्म AZB ऐंड एसोसिएट्स की सलाह पर तैयार की गई है।
PunjabKesari
बेटे को मिलेगी 64 फीसदी हिस्सेदारी
पोंटी चड्ढा के बेटे मनप्रीत को वेव की 64 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी, जबकि वेव ग्रुप का 36 फीसदी हिस्सा राजिंदर चड्ढा को मिलेगा। मनप्रीत के हिस्से में वेव का रियल एस्टेट कारोबार, ज्यादातर चीनी मिलें, मॉल और बेवरेजेज प्लांट भी आएंगे जबकि राजिंदर चड्ढा को ज्यादातर शराब कारोबार मिलेगा। इसमें शराब डिस्ट्रीब्यूशन, डिस्टिलरी और ब्रुवरीज बिजनेस शामिल होगा। उन्हें नोएडा के 18 सेक्टर में स्थित 41 मंजिला इमारत ‘वेव वन’ भी मिलेगी, जिसमें 20 लाख वर्ग फुट का बिल्ट-अप एरिया है।
PunjabKesari
राजू चड्ढा को मिलेंगे ये कारोबार
एक सूत्र ने बताया कि शराब कारोबार में उत्तर प्रदेश और पंजाब में बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क शामिल है। इसमें दो डिस्टिलरी और एक ब्रुवरीज शामिल है। इन पर राजू चड्ढा का नियंत्रण रहेगा। फिल्म प्रॉडक्शन और वितरण कारोबार भी उन्हें ही मिलेगा। राजू चड्ढा के प्रवक्ता ने पूछने पर बताया कि बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। दोस्ताना माहौल में इस बारे में फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया, 'दोनों पक्ष इसके लिए समझौते पर दस्तखत भी कर चुके हैं।'
PunjabKesari
पंजाब में स्थापित है बेवरेज प्लांट
वेव ग्रुप की स्थापना साल 1963 में शराब वितरण कंपनी के रूप में कुलवंत सिंह चड्ढा ने की थी। इसके बाद पोंटी चड्ढा ने कारोबार को जबर्दस्त तरीके से विस्तार दिया। साल 2012 में हुए खूनी संघर्ष में पोंटी चड्ढा की जान चली गई थी। उनके पिता कुलवंत उससे एक साल पहले ही बीमारी के कारण चल बसे थे। पोंटी चड्ढा की मौत के बाद मनप्रीत और राजू मिलकर बिजनस चला रहे थे। ग्रुप के पास उत्तर प्रदेश में सात चीनी मिलें हैं। पंजाब के अमृतसर में ग्रुप का बेवरेज प्लांट है, जो कोका कोला इंडिया की 9 फ्रेंचाइजी में से एक है। लुधियाना और जम्मू को छोड़कर सारे मॉल मनप्रीत को मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News