नीति आयोग करेगा राज्यों को रैंकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार बड़ी पहल करने जा रही है। नीति आयोग राज्यों के बीच कॉम्पीटिशन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत राज्यों को रैंकिंग की जाएगी। इस क्रम में सरकार ने राज्यों से 10 दिन के भीतर डिजिटल ट्रांजेक्शन का ब्योरा मांगा है। सरकार नोटबंदी के एेलान के बाद इस क्रम में कई पहल कर चुकी है।

10 दिन में कराएं डाटा जमा
सरकारी अधिकारी ने बताया, नीति आयोग ने राज्यों से कहा है कि अगले 10 दिनों में डिजिटल ट्रांजेक्शन का डाटा जमा करें। इसका मकसद राज्यों के रैंक को तैयार करने का है। नोटबंदी के एेलान के बाद सरकार की ओर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई है। बता दें कि अभी देश में 61.5 करोड़ डेबिट कार्ड यूजर जबकि 2.3 करोड़ क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News