लगातार तीसरे दिन गिरे PNB के शेयर, निवेशकों के डूबे 9200 करोड़

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्लीः नीरव मोदी धोखाधड़ी मामला सामने आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख देखा गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। शुरुआती कारोबार में पीएनबी का शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लगातार तीसरे दिन गिर गया। बीएसई पर यह 3.27% गिरकर 124.15 रुपए प्रति शेयर रहा। इसी प्रकार एनएसई पर यह 123.40 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया।  यह इसका पिछले 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर है।

3 दिन में PNB में निवेशकों के डूबे 9200 करोड़
पीएनबी के शेयर्स तीन दिनों में 23.60% तक टूट गए। इससे निवेशकों को करीब 9246.19 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 12 फरवरी को पीएनबी का मार्केट कैप 39178.17 करोड़ रुपए था। वहीं 14 फरवरी  को PNB  का  मार्केट कैप 35336.70 करोड़ रुपए, 15 फरवरी को 31107.44 करोड़ रुपए औऱ 16 फरवरी- 29931.98 करोड़ रुपए घट गया।

गीतांजलि जेम्स को हुआ 300 करोड़ का नुकसान
गीतांजलि जेम्स लिमिटेड का स्टॉक तीन दिनों में 40% से ज्यादा टूटा है। स्टॉक्स में गिरावट से तीन दिनों में निवेशकों के 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 12 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप 745.49 करोड़ रुपए था। इस कंपनी के मालिक मेहुल चौकसी का भी नाम फ्रॉड केस में आ रहा है। फिलहाल वे देश से बाहर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News