पंजाब नैशनल बैंक का मुनाफा 305% बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 305.44 प्रतिशत बढ़कर 207.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 51.01 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था।  

बैंक ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 13,891.20 करोड़ रुपए से 4.37 फीसदी बढ़कर 14,497.65 करोड़ रुपए हो गई है। उसने बताया कि तिमाही के दौरान गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटने से इस मद में प्रावधान कम करने के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है। सकल एनपीए 31 सितंबर 2016 को 56,465.63 करोड़ रुपए था जो 31 दिसंबर 2016 को घटकर 55,627.51 करोड़ रुपए रह गया। इस दौरान शुद्ध एनपीए भी 35,722.32 करोड़ रुपए से कम होकर 34,993.53 करोड़ रुपए रह गया।  

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एनपीए के मद में 3,767.06 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था जबकि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसके लिए 3,363.21 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साल-दर-साल आधार पर ऋणों पर ब्याज के रूप में हुई आमदनी करीब 7 फीसदी घटी है लेकिन रिजर्व बैंक के पास जमा तथा अंतरबैंकीय कोष पर ब्याज और निवेशों से प्राप्त आय बढ़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News