PNB Housing Finance को बड़ा झटका, CEO के अचानक इस्तीफे से 15% लुढ़का शेयर

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। बीएसई पर कंपनी के स्टॉक्स 15% तक टूटकर ₹838.30 के इंट्रा-डे लो पर पहुंच गए। इस गिरावट की प्रमुख वजह कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO गिरीश कौसगी का अचानक इस्तीफा है।

कौसगी ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद छोड़ने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वह 28 अक्टूबर 2025 से अपने पद से हट जाएंगे। कौसगी अक्टूबर 2022 में चार साल के लिए कंपनी से जुड़े थे।

बोर्ड का भरोसा बरकरार, नया लीडर खोजने की प्रक्रिया शुरू

कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, “बोर्ड को पूरा भरोसा है कि कंपनी की हाई-परफॉर्मिंग टीम भविष्य में भी विकास, एसेट क्वालिटी और मार्जिन के लक्ष्यों को बनाए रखेगी। इस क्षेत्र के अनुभवी पेशेवरों की पहचान की जा चुकी है और बोर्ड जल्द ही उपयुक्त उत्तराधिकारी की तलाश शुरू करेगा।”

कौसगी के नेतृत्व में PNB हाउसिंग के शेयरों ने 200% से अधिक की बढ़त हासिल की थी, जो उनकी रणनीतिक नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। इस्तीफे की खबर के बाद निवेशकों के बीच अनिश्चितता का माहौल बन गया, जिससे शेयरों में बिकवाली बढ़ गई।

क्या करती है PNB हाउसिंग फाइनेंस?

PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक डिपॉजिट स्वीकार करने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ पंजीकृत है। कंपनी मुख्य रूप से रिटेल होम लोन देती है और उसका फोकस संगठित मध्यमवर्गीय ग्राहकों के लिए घर खरीदने या निर्माण के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराने पर है। इसके अतिरिक्त कंपनी लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) और नॉन-हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए भी फंडिंग प्रदान करती है।

नजरें अब नए CEO पर

कौसगी के बाद अब निवेशकों और बाजार की नजरें कंपनी के अगले CEO पर टिकी हैं। यह देखना अहम होगा कि क्या नया नेतृत्व कंपनी की ग्रोथ ट्रैक को बनाए रख पाएगा या मौजूदा अस्थिरता और गहरी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News