होम लोन होगा महंगा, PNB और Allahabad Bank ने MCLR बढ़ाने की घोषणा की

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 07:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के दो बड़े सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक का कर्ज अब महंगा हो गया है। इन दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड ब्याज दर (MCLR) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। दोनों ही बैंकों ने पहली जुलाई से अपने एम.सी.एल.आर. में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

PunjabKesari

पंजाब नैशनल बैंक
PNB की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली जुलाई से एक दिन की अवधि के लिए एम.सी.एल.आर. की दर 7.9 प्रतिशत, एक महीने की अवधि के लिए 8.05 प्रतिशत, 3 महीने की अवधि के लिए 8.20 प्रतिशत, 6 महीने की अवधि के लिए 8.40 प्रतिशत, 1 साल की अवधि के लिए 8.45 प्रतिशत, 3 साल के लिए 8.6 प्रतिशत और 5 साल के लिए 8.75 प्रतिशत लागू होगी। 

PunjabKesari

इलाहाबाद बैंक 
इलाहाबाद बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली जुलाई से एक दिन की अवधि के लिए एम.सी.एल.आर. की दर 7.95 प्रतिशत, 1 महीने के लिए 8.05 प्रतिशत, 3 महीने के लिए 8.25 प्रतिशत, 6 महीने के लिए 8.30 प्रतिशत, 1 साल के लिए 8.45 प्रतिशत, 2 साल के लिए 8.65 प्रतिशत और 3 साल के लिए 8.75 प्रतिशत लागू होगी।

PunjabKesari

दोनों बैंकों की तरफ से एम.सी.एल.आर. में हुई बढ़ोतरी की वजह से बैंकों के उन ग्राहकों को लिए कर्ज पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा जिन्होंने एम.सी.एल.आर. के आधार पर होम या ऑटो लोन लिया होगा। नए ग्राहकों को भी बढ़ी हुई दरों पर ही कर्ज मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News