PM मोदी ने वैश्विक तेल-गैस कंपनियों के सीईओ से की बातचीत, अंबानी भी रहे मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम देश और दुनिया के तेल एवं गैस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के प्रमुखों और विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल बैठक में चर्चा की। मोदी पिछले छह वर्षों से हर वर्ष इनके साथ चर्चा करते आ रहे हैं। इस बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी भाग लिया। 

इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, वेदांता लिमिटेड के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रूसी कंपनी रोसनेफ्ट के अध्यक्ष इगोर सेचिन, सऊदी अरब की कंपनी सउदी अरमको के अध्यक्ष अमीन नसीर, ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ बर्नाड लूनी, अमेरिकी कंपनी स्क्लूम्बरगेर लिमिटेड के सीईओ ऑलिवर ले पेश और हनीवेल यूओपी के अध्यक्ष ब्रायन ग्लोवर के साथ ही विशेषज्ञों ने भी भाग लिया। 

यह ऐसी छठी वार्षिक बातचीत है, जिसकी वर्ष 2016 में शुरुआत हुई थी। यह तेल एवं गैस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी देशों की भागीदारी का प्रतीक है। ये अग्रणी देश तेल और गैस क्षेत्र से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं और भारत के साथ सहयोग एवं निवेश के संभावित क्षेत्रों का पता लगाते हैं। इस बातचीत का मुख्य विषय स्वच्छ विकास और स्थिरता को बढ़ावा देना। 

इस बातचीत में भारत में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में खोज और उत्पादन को प्रोत्साहन देने, ऊर्जा स्वतंत्रता, गैस आधारित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ और ऊर्जा के मामले में सक्षम उपायों के माध्यम से उत्सर्जन घटाना, हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था, जैव ईंधन उत्पादन को बढ़ाना तथा अपशिष्ट से धन सृजन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News