एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिए इसी महीने तैयार होगी योजना

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 05:25 AM (IST)

नई दिल्ली: पचास हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज में डूबी सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिए सरकार एक योजना तैयार कर रही है जिसे इस महीने के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने बताया कि एयर इंडिया को किस्तों में पैकेज दिया जा सकता है। साथ ही योजना के तहत सरकारी एयरलाइन की लागत घटाने पर पूरा ध्यान होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कंपनी का राजस्व बढ़ाने के लिए भी एक योजना पर विचार किया जा रहा है। सरकार ने पहले एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश की योजना बनाई थी, लेकिन इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में शुरू की गई विनिवेश प्रक्रिया में किसी खरीदार के सामने नहीं आने के बाद फिलहाल विनिवेश की योजना टाल दी गई है। चौबे ने कहा कि अभी कंपनी के प्रबंधन में बदलाव की कोई योजना नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News