EPFO में नई सुविधा: मई-जून से UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF, लिमिट 1 लाख रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 03:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ​कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को मई या जून 2025 तक एटीएम और यूपीआई के माध्यम से भविष्य निधि (PF) की निकासी की सुविधा प्रदान करने की योजना बना रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा के अनुसार, इस नई सुविधा का उद्देश्य सदस्यों को उनके PF खातों तक त्वरित और सरल पहुंच प्रदान करना है। ​

ATM के माध्यम से निकासी

  • EPFO अपने सदस्यों को एक विशेष एटीएम कार्ड जारी करेगा, जो उनके PF खाते से लिंक होगा। ​
  • सदस्य इस कार्ड का उपयोग करके देशभर में किसी भी एटीएम से सीधे अपने PF खाते से धनराशि निकाल सकेंगे।​
  • निकासी की सीमा कुल PF बैलेंस के 50% तक हो सकती है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सेवानिवृत्ति के लिए पर्याप्त धनराशि बनी रहे।

UPI के माध्यम से निकासी

  • EPFO अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को यूपीआई के साथ एकीकृत करने की प्रक्रिया में है, जिससे सदस्य अपने PF खातों से सीधे धनराशि ट्रांसफर कर सकें। ​
  • यह सुविधा सदस्यों को उनके PF बैलेंस की त्वरित जांच और आवश्यकतानुसार धनराशि ट्रांसफर करने की अनुमति देगी।​

लाभ

  • वर्तमान में, ऑनलाइन क्लेम प्रक्रिया में लगभग 2 सप्ताह का समय लगता है। नई प्रणाली के लागू होने से, यह समय घटकर कुछ मिनटों में आ जाएगा, जिससे सदस्यों को त्वरित सेवा मिलेगी। ​
  • यह पहल सदस्यों को उनकी जमा पूंजी पर अधिक नियंत्रण और वित्तीय लचीलापन प्रदान करेगी।​

नौकरी जाने पर एक महीने के बाद निकाल सकेंगे PF का 75% पैसा

PF विड्रॉल के नियम के तहत अगर किसी मेंबर की नौकरी चली जाती है तो वह 1 माह के बाद PF अकाउंट से 75% पैसा निकाल सकता है। इससे वह बेरोजगारी के दौरान अपनी जरूरतें पूरी कर सकता है। PF में जमा बाकी 25% हिस्से को जॉब छूटने के दो महीने बाद निकाला जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News