14 महीने में पहली बार 70 रुपए के नीचे आया पेट्रोल का भाव, ​जानें आज कितना हुआ सस्ता

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 11:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में अच्‍छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी इसकी कीमतों में बड़ी राहत देखने को मिली। पेट्रोल के दाम में सोमवार को 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं डीजल के दाम औसतन 15 पैसे प्रति लीटर घटाए गए। राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल यहां 69.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है 14 महीने में पहली बार दामों में इतनी कमी आई है। इससे पहले 13 जनवरी 2019 को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 69.75 रुपये प्रति लीटर था। 

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली  69.59  रुपये प्रति लीटर  62.29 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता  72.29 रुपये प्रति लीटर 64.62 रुपये प्रति लीटर
मुम्बई  75.30 रुपये प्रति लीटर 65.21 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई  72.28 रुपये प्रति लीटर 65.71 रुपये प्रति लीटर

उद्योग सूत्रों के अनुसा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कहीं ऊंची रहती, लेकिन सरकार ने शनिवार को ईंधन पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि वे खुदरा कीमतों में कटौती कम रख रही हैं, क्योंकि इन पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है। उन्हें जो लाभ हुआ है उसे मूल्य वृद्धि के साथ समायोजित किया गया है। उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से ऐसा करना जरूरी है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन-तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की। इससे सरकार को 39,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क दो रुपये बढ़ाकर आठ रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

PunjabKesari

वहीं डीजल पर यह शुल्क दो रुपये बढ़कर अब चार रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सड़क उपकर भी एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News