दिवाली पर पेट्रोलियम मिनिस्टर का बड़ा तोहफा, 5 रुपए तक सस्ता हो सकता है Petrol!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 11:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी आम लोगों को एक बार फिर से बड़ी उम्मीद दे दी है। आने वाले दिनों में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए तक की कटौती देखने को मिल सकती है। वहीं डीजल देश में 2 रुपए तक सस्ता हो सकता है। पेट्रोलियम मिनिस्टर ने खुद इस बात के संकेत अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दिए। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में मार्च के महीने में 2 रुपए की कटौती देखने को मिली थी। वैसे मौजूदा समय में कच्चे तेल के दाम 71 डॉलर प्रति बैरल पर दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती के किस तरह के संकेत दिए हैं।

डीलर्स की डिमांड पूरी

हरदीप सिंह पुरी ने अपने एक्स ​हैंडल पर कहा कि धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत! 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड पूरी हो गई। उन्होंने आगे कहा कि अब कंज्यूमर्स को बेहतर सेवाएं मिलेंगी लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित कंज्यूमर्स को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा फैसला लिया गया है।

5 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

हरदीप सिंह पुरी ने अपने एक्स हैंडल पर उदाहरण के साथ जानकारी देते हुए कहा कि ओडिशा के मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत 4.69 रुपए और 4.55 रुपए कम हो जाएगी और डीजल की कीमत क्रमशः 4.45 रुपए और 4.32 रुपए कम हो जाएगी। इसी तरह, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत में 2.09 रुपए और डीजल की कीमत में 2.02 रुपए की कमी आएगी। डीलर कमीशन में वृद्धि से लगभग 7 करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, जो फ्यूल की कीमतों में वृद्धि किए बिना हर रोज देश में हमारे फ्यूल रिटेल दुकानों पर आते हैं। पिछले 7 सालों से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलर्स और देशभर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशी और खुशहाली आएगी।

6 राज्यों के कई शहरों में सस्ता हो सकता है पेट्रोल

माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने से छत्तीसगढ़ में बीजापुर से लेकर सुकमा तक यानी आधा दर्जन शहरों में पेट्रोल 2.09 रुपए से 2.70 रुपए तक सस्ता होगा और डीजल की कीमत में 2.02 रुपए से लेकर 2.60 रुपए तक की गिरावट देखने को मिलेगी। अरुणाचल प्रदेश की बात करें तो लुमला, तुतिंग, तवांग, जांग, अनिनि और हवाई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 3.96 रुपए, 3.47 रुपए, 3.72 रुपए 3.47 रुपए, 3.02 रुपए और 2.48 रुपए की कटौती होगी। वहीं डीजल की कीमत में 3.12 रुपए, 3.04 रुपए, 2.89 रुपए, 2.65 रुपए, 2.63 रुपए और 2.15 रुपए की गिरावट देखने को मिलेगी।

वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के काजा में पेट्रोल 3.59 रुपए और डीजल 3.13 रुपए कम हो जाएगा। उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पेट्रोल के दाम में 3.83 रुपए और डीजल 3.27 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिलेगी। मिजोरम के तीन इलाकों में पेट्रोल 2.73 रुपए और डीजल 2.38 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा।वहीं ओडिशा के 9 इलाकों में पेट्रोल 4.69 रुपए और डीजल 4.45 रुपए तक कम हो जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News